पूज्यपाद जगदगुरु शंकराचार्य गोवर्धन पीठाधीश्वर स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज के आशीर्वाद से हिमाचल प्रदेश प्रांत का ऑनलाइन मीटिंग हिंदू राष्ट्र के लिए रविवार 21 अप्रैल 2024 को आदित्य वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रेमचंद्र झा जी के सानिध्य में संपन्न हुआ ।
महाराज श्री द्वारा जुलाई 2021 मे घोषित साढे तीन साल में भारत हिंदू राष्ट्र होगा, जिसके लिए सेवा, सत्संग, स्वाध्याय एवं संगोष्ठी के माध्यम से हिंदुओं को संगठित करने के लिए प्रत्येक ग्राम में, क्षेत्र में साप्ताहिक हिंदू राष्ट्र गोष्ठी का आयोजन करें एवं हर हिंदू परिवार से एक रुपैया एवं एक घंटा का समय निकालकर उस गांव का, उस क्षेत्र का विकास मे लगावे।
प्रांत के प्रत्येक जिले के भक्तों ने अपना विचार रखा और अपने द्वारा चलाए जा रहे अभियान की जानकारी दी और यह निर्णय लिया गया कि प्रांत की राजधानी शिमला में या कांगड़ा में प्रदेश का 2 दिन व्यापी सम्मेलन हो एवं समापन पर हिंदू राष्ट्र के लिए एक भव्य शोभा यात्रा निकाला जाए।
इसमें मुख्य रूप से श्री सुनील जड़ियाल, विवेक ठाकुर, गौरव शर्मा, बिहारी लाल जगोत्रा, दयासागर शर्मा, किशोर चंद, संसार चंद , जगदीश कृष्ण शास्त्री, राकेश मेहता, जितेंद्र सिंह, नरेश चंद्र शास्त्री, भूपेंद्र वशिष्ठ, रोहण शर्मा, प्रोफेसर श्रीमती तान्या बंसल, अमर मेहता, विकेश शर्मा, श्रीमती सरिता, ज्योति प्रकाश, शक्ति सिंह, शिव कुमार शर्मा, हेमराज शर्मा, बंसी राम भारद्वाज, हरि कृष्ण, अमर मेहता, श्रीमती वनिता शर्मा, श्रीमती शुक्ला बाली, अजय जी, सुशील कुमार एवं अन्य भक्तों ने अपने विचार रखते हुए राज्य में भव्य भारत के निर्माण के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया ।