हरिद्वार, आज अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर इस उत्सव की धूम पूरे देश में देखने को मिल रही है। सालों का इंतजार आज खत्म हुआ और पूरा देश राम भक्ति में डूबा हुआ दिखाई दे रहा है। अयोध्या में तो प्रभु राम के स्वागत हो ही रहा है लेकिन देश के अन्य स्थानों पर भी प्रभु राम के आगमन की धूम देखने को मिल रही है। लोगों ने अपने घरों को दीपावली जैसा सजा लिया है और धार्मिक स्थलों को लगातार पूजन अर्चन अर्चन जारी है। धर्म नगरी हरिद्वार में भी जगह जगह राम धूम देखने को मिल रही कही भंडारा तो कही सुंदर काण्ड का पाठ, तो वहीं भाजपा के वरिष्ट नेता समाजसेवी विशाल गर्ग ने प्रोजेक्टर लगा कर लाइव प्रसारण लोगों को दिखाया इसके साथ ही साथ प्रसाद वितरण और आतिसबाजी की गई ,इस मौके पर डॉ विशाल गर्ग ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राम मंदिर हकीकत बन पाया है। आज पूरा देश राम में हो चुका है चारों तरफ राम ही राम हो रहा है इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है, पीएम के नेतृत्व में 500 वर्षों के बाद इस राम मंदिर निर्माण को संभव हो पाया है और मैं पीएम मोदी के साहस, ज्ञान और हिम्मत की सराहना करता हूँ, क्योंकि वो आज भारत के एक अरब से अधिक लोगों को दुनिया की चुनौतियों से निपटने में मदद करते हैं। मुझे उम्मीद है कि उनकी ये ताकत और विश्वास बना रहेगा। वहीं भाजपा विधायक मदन कौशिक ने कहा मैं बेहद खुश हूँ कि मुझे भगवान राम का यह उत्सव मनाने का मौका मिला।उन्होंने कहा “मैं दुनिया भर के हर एक सनातनी को अयोध्या में राम मंदिर समारोह के लिए शुभकामनाएँ देता हूँ, उन्होंने कहा ये समारोह मोदी जी के काम और मंदिर को पुनर्जीवित करने की उनकी वकालत का नतीजा है। यही वजह है कि उन्हें कई बार प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है। यह भारत को आगे ले जाने और अर्थव्यवस्था को बढ़ाने की उनकी इच्छा को दर्शाता है। पीएम मोदी का दुनिया भर में सम्मान किया जाता है और वह भारत के लोगों के लिए बहुत अच्छा काम करते हैं। इस मौके पर शहर के तमाम गणमान्य व्यक्तियो के साथ साथ नगर विधायक मदन कौशिक भी मौजूद रहे।
0 34 1 minute read