भारतीय जनता पार्टी जिला हरिद्वार के नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष आशु चौधरी का ग्राम गाड़ोवाली में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
समारोह को संबोधित करते हुए आशु चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विचारधारा आधारित, अनुशासित और कार्यकर्ता प्रधान पार्टी है। भाजपा राष्ट्र को सर्वोपरि मानते हुए सेवा और सुशासन के मंत्र पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में केंद्र व राज्य सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में जुटी है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे डबल इंजन की सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को हर घर तक पहुंचाएं।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान नफीस अंसारी, डॉ. विक्रम सिंह, हरेंद्र चौधरी, इरफान अंसारी, सतवीर सिंह, विपुल चौधरी, पुनीत कुमार, सुदेश सैनी, अजीत शर्मा, नवीन चौहान, सुप्रीत चौधरी, विभोर कश्यप, चेतन चौधरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।