उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल ने यूपीएसएसएससी PET परीक्षा (6 व 7 सितम्बर 2025) के दौरान परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए विशेष इंतज़ाम किए। मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर लगभग 30 हज़ार अभ्यर्थियों का आवागमन दर्ज किया गया।
रेलवे प्रशासन ने इस दौरान अतिरिक्त टिकट काउंटर, एटीवीएम मशीनें, सफाई व्यवस्था, टिकट चेकिंग स्टाफ और हेल्प डेस्क की सुविधा उपलब्ध कराई। भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा के लिए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और जीआरपी की विशेष तैनाती की गई।
अभ्यर्थियों की यात्रा सुगम बनाने के लिए नियमित ट्रेनों के साथ कई स्पेशल गाड़ियां चलाई गईं। इनमें मुरादाबाद-सीतापुर सिटी, बरेली-गाजियाबाद, मुरादाबाद-आलमनगर, बरेली-देहरादून, देहरादून-बरेली सहित विभिन्न मार्गों पर विशेष ट्रेनें शामिल रहीं। इसके अलावा पिरान कलियर मेला स्पेशल गाड़ियों के संचालन से भी यात्रियों को लाभ मिला।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न विभागों के समन्वय से संपूर्ण परिचालन सुचारू रूप से संचालित हुआ और परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की दिक़्क़त का सामना नहीं करना पड़ा।