चारधाम यात्रा के अंतर्गत श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत की खबर है। केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए हेलीकॉप्टर टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग 10 सितम्बर से शुरू होगी।
उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी (UCADA) ने बताया कि इस बार टिकट बुकिंग की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल होगी, जिससे पारदर्शिता बनी रहेगी और दलालों पर रोक लग सकेगी। यात्री आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से ही टिकट ले पाएंगे।
गौरतलब है कि हर साल बड़ी संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु केदारनाथ धाम और सिखों के पवित्र तीर्थ हेमकुंड साहिब पहुंचते हैं। हेलीकॉप्टर सेवा उन यात्रियों के लिए सहूलियत देती है, जो कठिन पैदल मार्ग तय नहीं कर पाते।
अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे केवल अधिकृत वेबसाइट से ही टिकट बुक करें और किसी भी फर्जीवाड़े से सावधान रहें।