उत्तराखंडगढ़वाल मण्डलरुड़कीहरिद्वार

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी ने डीएम, एसएसपी सहित तमाम अधिकारियों को किया सम्मानित

हरिद्वार: कांवड़ मेला 2025 के सकुशल समापन के उपलक्ष्य में श्री मनसा देवी चरण पादुका मंदिर परिसर में शुक्रवार को एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के अथक प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया। समारोह में कांवड़ मेले के सुचारु संचालन में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले अधिकारियों को स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

 

सम्मान समारोह में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि अधिकारियों की तत्परता और समन्वय के कारण ही कांवड़ मेला शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ। इसके अतिरिक्त, एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह, सचिव मनीष सिंह, एमएनए नंदन कुमार, एडीएम दीपेंद्र सिंह नेगी, एडीएम एफआर चौहान, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, सेनानायक सुरजीत सिंह पंवार, एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला, एसडीएम जितेंद्र सिंह, एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट, सीएमओ आरके सिंह, कोतवाली प्रभारी रितेश शाह और अमरजीत सिंह को भी उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने अपने संबोधन में कहा, “कांवड़ मेला जैसे विशाल आयोजन को सफल बनाने में प्रशासन और पुलिस की भूमिका सराहनीय रही। इनके समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा ने लाखों श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुगम दर्शन का अवसर प्रदान किया।” समारोह में उपस्थित संतों और श्रद्धालुओं ने भी अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

यह आयोजन न केवल प्रशासनिक अधिकारियों के योगदान को सम्मानित करने का अवसर था, बल्कि यह भारतीय संस्कृति और धार्मिक आयोजनों में सामूहिक सहयोग की भावना को भी दर्शाता है। कांवड़ मेले की सफलता ने एक बार फिर हरिद्वार की धार्मिक और सांस्कृतिक गरिमा को विश्व पटल पर उजागर किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button