रोशनाबाद स्टेडियम में सोमवार को हरिद्वार मुक्केबाजी संघ के पदाधिकारी एवं विशेषज्ञों द्वारा 20 से 27 तक आयोजित रुद्रपुर में उत्तराखंड ओलंपिक खेल के लिए मुक्केबाजी टीम का चयन किया गया। जिसमें हरिद्वार से विभिन्न प्रशिक्षण केदो से आए महिला-पुरुष मुक्केबाज़ी खिलाड़ियों ने अपने भार वर्ग में अच्छा प्रदर्शन करते हुए चयनित किया गया। यह चयन प्रक्रिया संघ के सभी पदाधिकारी एवं विशेषज्ञ द्वारा संपन्न की गई। चयन प्रक्रिया का संचालन उपाध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार, सह -सचिव राकेश चौधरी आदि के मार्गदर्शन में किया गया।
संरक्षक पूर्व लोकपाल सुनीता चौधरी ने बताया कि हरिद्वार के सभी बालक बालिकाओं में एक विलक्षण प्रतिभा है इस प्रतिभा को हमारे मुक्केबाजी प्रशिक्षक गण सभी के सामने मेहनत करके ला रहे हैं।
अध्यक्ष डॉ विशाल करने कहा की हरिद्वार के विभिन्न प्रशिक्षण केदो में प्रशिक्षण पा रहे विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ी अब मुक्केबाजी में अच्छा प्रदर्शन कर हरिद्वार का नाम राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अंकित कर रहे हैं।
डॉ प्रदीप कुमार ने कहा कि सभी खिलाड़ी भरपूर लगन से मेहनत कर रहे हैं, इसी का परिणाम है कि अब हरिद्वार के खिलाड़ियों की भी मुक्केबाज़ी खेल में अलग पहचान बन गई है, तथा ये सभी खिलाड़ी रुद्रपुर में जिनका आज चयन हरिद्वार जिला मुक्केबाजी टीम में किया गया है यह खिलाड़ी रुद्रपुर में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हरिद्वार को पदक जरूर दिलवाएंगे।
सह-सचिव राकेश चौधरी ने कहा कि हम सभी प्रशिक्षण केंद्र तक सरकारी योजना का लाभ हर खिलाडी एवं प्रशिक्षिक जन तक पहुंचे ऐसा सुनिश्चित करेंगे।
सचिव नवीन चौहान ने बताया कि खिलाड़ियों के चयन के उपरांत उनके नाम पवन सिंह 51 किलो, आशीष शर्मा 54 किलो, संगीत जोशी 57 किलो, विशाल सालार 60 किलो, अनिकेत 63 किलो, अमित लाल 67 किलो, नीरज शर्मा 75 किलो हैं।
इस मौके पर डॉ विशाल गर्ग, डॉ प्रदीप कुमार, सुनीता चौधरी, राकेश चौधरी , सुधीर जोशी, शिखा चौहान, मयंक शर्मा आदि सभी उपस्थित रहे