(मसूरी से राजवीर सिंह रौछेला की रिपोर्ट)
पर्यटन नगरी मसूरी में लगने वाले जाम और यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए आज उप जिलाधिकारी द्वारा मसूरी माल रोड पिक्चर पैलेस घंटाघर और लंढौर बाजार का निरीक्षण किया इस दौरान अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी भी दी गई और नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों पर पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए
उप जिलाधिकारी कार्यालय में टैक्सी एसोसिएशन नगर पालिका और पुलिस प्रशासन के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए वहीं टैक्सी यूनियन को निर्देशित किया गया कि अपने वाहनों को निर्धारित स्थल पर ही पार्क करें साथ ही टैक्सी स्कूटी संचालकों द्वारा शहर की चौक चौराहों पर स्कूटी खड़ी करने पर लगने वाले जाम को लेकर पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए
उप जिलाधिकारी ने कहा कि सीजन के समय मसूरी में अक्सर जाम की समस्या पैदा हो जाती है जिसको लेकर आज स्थलीय निरीक्षण और बैठक भी आयोजित की गई है साथ ही पुलिस को निर्देशित किया गया है कि नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए साथ ही टैक्सी एसोसिएशन से भी स्पष्ट रूप से कहा गया है कि वह भी अपने वाहन व्यवस्थित तरीके से लगे वही अतिक्रमण पर शीघ्र ही नगर पालिका द्वारा कार्यवाही की जाएगी