मसूरी हेल्प इंटरनेशनल स्कूल जोड़ी गांव के वार्षिक उत्सव में नन्हें बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मनमोहा वहीं इस मौके पर क्रिसमस से जुड़े कार्यक्रम भी आयेाजित किए गय।
हेल्प इंटरनेशनल स्कूल वार्षिकोत्सव में स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर क्रिसमस के कार्यक्रम प्रस्तुत कर क्रिसमस भी मनाया गया। वार्षिकोत्सव के मौके पर स्कूल के निर्देशक मनोज कुमार डालियां ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुएं कहा कि पढ़ाई के साथ साथ बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शामिल होना जरूरी है जिससे बच्चों की प्रतिभा निखर कर बाहर आती है और बच्चों के अंदर आत्म विश्वास बढ़ता है, उन्होंने बच्चो द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की सराहना की व इसके लिए उनकी मेहनत के साथ ही शिक्षकों का विशेष आभार व्यक्त किया जिनके सहयोग से बच्चों ने उत्कृष्ट कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर उन्होंने बच्चों को क्रिसमस व नये साल की बधाई दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निर्देशक मनोज कुमार डालियां, नसरीन डालियां, संगीता सिंह, डॉली आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनानें में प्रधानाध्यक जितेंद्र भारती, मैनेजर मनोज कुमार जैन के साथ साथ लेविन विकास, हिमांशु झलियाल, नितिन शाह, सुनयना पंवार, प्रीति जैन, रीता रौंछेेला, शकुंतला, शिवानी, भूरी देवी, दीप चंद और शाका देवी समेत सभी स्टॉफ का सहयोग प्राप्त हुआ।