उत्तराखंडगढ़वाल मण्डलहरिद्वार

7वां ऑल इंडिया जिमनास्टिक नेशनल चैंपियनशिप 2024 -25 का आयोजित 

हरिद्वार। देवभूमि हरिद्वार में दो दिवसीय ऑल इंडिया जिमनास्टिक नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन 27 अप्रैलको एवं समापन 28 अप्रैल 2024 को शिवडेल स्कूल, सै-1, भेल, हरिद्वार के स्पोर्ट्स ग्राउंड में किया जाएगा। 2 दिन तक चलने वाले कार्यक्रम में उत्तराखंड यूपी दिल्ली हरियाणा सहित अन्य राज्यों के खिलाड़ी भाग लेने के लिए आ रहे हैं।

 

बताते चलें कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आर्यावर्त खेल महासंघ, भारत की शाखा आर्यावर्त खेल महासंघ उत्तराखंड का 7वां ऑल इंडिया जिमनास्टिक नेशनल चैंपियनशिप 2024 -25 का आयोजन देवभूमि जिमनास्टिक एसोसिएशन, उत्तराखंड के तत्वावधान में दिनांक 27 अप्रैल से 28 अप्रैल 2024 तक शिवडेल स्कूल, सै-1, भेल, हरिद्वार में किया जा रहा है। कार्यक्रम संयोजक रोहित केस्ले ने जानकारी देते हुए बताया कि संरक्षक स्वामी शरद पुरी महाराज के सानिध्य में कार्यक्रम का उद्घाटन शनिवार , 27 अप्रैल 2024 को विजय सिंह चौहान एवं श्री कुलदीप सिंह चौहान के द्वारा किया जाएगा वहीं कार्यक्रम का समापन रविवार , 28 अप्रैल 2024 दीपक गंभीर (सीनियर लीडर डिस्टिक सेक्रेट्री बीजेपी, मुजफ्फरनगर) के द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आर्यावर्त खेल महासंघ भारत के प्रबंधक अमर बिड़ला, अध्यक्ष केदार सिंह गारिया, पुनीत श्रीवास्तव, मीनाक्षी मेहता, प्रीति राठी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हरसंभव प्रयास में जुटे है।‌ कार्यक्रम में शुभम रोहेला, अरूण त्रिपाठी, मौहम्मद राजी, स्वाति गुरांग, डॉक्टर कल्पना चौधरी, पदम प्रकाश, सत्यकाम तोमर, सुबोध नैन, सीए मधु गुप्ता, हरिओम शास्त्र बुने, जौन डी नंदा , आलोक शर्मा, ज्ञानेंद्र परिहार, विकास पांडे, गजेंद्र सिंह, जीत बहादुर सिंह, मुकेश भट्ट, अनुराग राठी, प्रदीप कुमार, सुजीत कुमार सिंह, सुखबीर सिंह, विनीत वशिष्ठ और सोमित्र पांडे सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button