पूज्य जगदगुरु शंकराचार्य गोवर्धन पीठाधीश्वर महाराज जी के अभियान को जन जन तक पहुंचने की भावना से उनके शिष्य श्री प्रेमचंद्र झा जी ने श्री आध्या पीठ मंदिर प्रांगण सभागार , दक्षिणेश्वर, कोलकाता में आयोजित भवा पगला के भक्तों द्वारा संचालित सप्ताह व्यापी सम्मेलन में संबोधन करते हुए सनातन मान बिंदुओं के रक्षा के लिए पूज्य शंकराचार्य भगवान द्वारा चलाएं जा रहे अभियान का विस्तृत जानकारी दिए ।
उन्होंने सनातन मान बिंदुओं के रक्षा के लिए, भव्य भारत के निर्माण के लिए एवं भारत को जल्द से जल्द हिंदू राष्ट्र घोषित करवाने के लिए किए जा रहे प्रयासों मे सभी का सहयोग का आह्वान किया क्योंकि महाराज श्री का कहना है सबके पूर्वज हिंदू थे सनातनी थे। इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के विभिन्न अंचलों से सभी धर्म के विचारक अपने-अपने वक्तव्य रखें। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर गोपाल खत्री जी ने किया।
मुख्य रूप से अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट कर्नल शांति भूषण दास, पद्मश्री काजी मासूम अख्तर, डॉ श्रीकांत दास, विश्व सेवा संघ के अध्यक्ष श्री समीर ब्रह्मचारी, एडवोकेट श्यामसुंदर पांडे, एडवोकेट कमल मैतो, रीणा मुखर्जी, अमित राय ,प्रकाश शाह, हरिपद भौमिक, अमलेंदु चौधरी, देवाशीष मुखर्जी, प्रिय नाथ चट्टोपाध्याय, राजराजेश्वरी गुरु मां विजयलक्ष्मी गोस्वामी, स्वामी कलिकानंद जी, डॉक्टर अरिजीत नियोगी, वासुदेव भट्टाचार्यजी सुरेश लाभ, अचिंत मंडल एवं अन्य ने भी मानव सेवा के लिए किए गए कार्यों का जानकारी दी।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भवार हरवोला मंदिर ट्रस्ट के सभी सदस्य सक्रिय रहे।