पूज्यपाद जगदगुरु शंकराचार्य गोवर्धन पीठाधीश्वर महाराज जी के द्वारा घोषित भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए जन जागरण की भावना से उनके शिष्य श्री प्रेमचंद्र झा जी द्वारा काशी के विभिन्न विद्वानों, संतों और राष्ट्रभक्तों एवं समाजसेवी संस्थाओं द्वारा संगोष्ठी सम्मेलन एवं संपर्क के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में गोष्ठी का आयोजन किया गया ,
जिसमें उन्होंने महाराज श्री के अभियान को विस्तृत रूप से रखा एवं सभी ने हिंदू राष्ट्र के लिए अपने-अपने क्षेत्र में अभियान चलाने का वचन लिय। इसी क्रम में वेद भवन में उन्होंने समाज के विशिष्ट सनातनियों के बीच में उन्होंने कहा सभी समस्या का मूल समाधान जल्द से जल्द भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है ।
विधर्मियों द्वारा चलाए जा रहे अनेक प्रकार के योजनाएं सनातनियों को कमजोर करने के लिए देश में चल रहा है, अलग-अलग मोर्चे पर यदि हम संघर्ष करेंगे तो समय भी बहुत लगेगा सफल होना भी संभव नहीं है, इसलिए सभी समस्या का समाधान भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करवाना एवं सनातन परंपरा से शासन स्थापित करना है।
इसमें प्रमुख रूप से आदि महादेव काशी धर्मालय मुक्त न्यास द्वारा आयोजित वेद भवन काशी में सभा ,संपूर्णानंद विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉ बिहारी लाल शर्मा जी ,प्रकाशन विभाग के अध्यक्ष पद्माकर मिश्रा जी, मुख्य अभियंता एसके सिंह जी ।महात्मा गांधी विद्यापीठ विश्वविद्यालय वाइस चांसलर डॉ अनिल कुमार त्यागी जी, राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉक्टर जुगल किशोर मिश्रा जी, काशी विश्वनाथ मंदिर समिति के ट्रस्टी श्री दीपक मालवीय जी, श्री टेक नारायण उपाध्याय जी ,श्री पुनीत धवन जी ,श्री हिमांशु सिंह जी, श्री एस के सिंह जी, श्री भावेश झा जी, श्री चिरंजीव झा जी ,भारतीय जनसंघ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कथा व्यास डॉ भारत भूषण पांडे जी, श्री दिव्य चैतन्य ब्रह्मचारी जी धर्म संघ ,करपात्री धाम , श्री केशव वैदिक जी केदारघाट, श्री राजेश चेतन ब्रह्मचारी, दक्षिणा मूर्ति आश्रम अस्सी घाट, श्री विद्यानंद ब्रह्मचारी जी, श्री ईश्वर चेतन ब्रह्मचारी जी, श्री अंकित ब्रह्मचारी जी, श्री गोविंद पांडे पुजारी जी, श्री लोकेश कौशिक जी,शंकराचार्य मठ बोधगया आश्रम ,
समाजसेवी श्री अजय शर्मा जी, श्री राकेश अग्रवाल जी, स्वामी अमृतानंद जी महाराज, आचार्य अरुण कुमार दीक्षित सुपुत्र पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के आचार्य, श्री राम प्रसाद सिंह, श्री अरविंद रस्तोगी, श्री आदेश शंकर पांडे, श्रीमती पार्वती पांडे, श्री राजेश झा, श्री विनय शर्मा ,मिकी दुबे, अनूप पांडे, श्रीमती योगिता तिवारी जी ,श्रीमती सुषमा शुक्ला जी, श्री अवधेश प्रह्लादकाजी ,श्री आदेश तिवारी जी ,श्री महेश झा जी ,श्री संतलाल यादव जी, महंत श्री अवध किशोर दास जी, राकेश तिवारी जी, सुनील तिवारी जी, श्री उमेश चंद्र ओझा जी, श्री नीरज दुबे जी ,श्री पंडित अजय पांडे जी ,श्री विवेक शंकर तिवारी अधिवक्ता जी ,श्री हिमांशु जायसवाल जी, श्री मोहन राव जी, श्री सांगले जी ,श्री चैतन्य ब्रह्मचारी जी ,श्री राहुल पांडे, श्री शिव कुमार नदी, श्री चंदन द्विवेदी, श्री बीके सिंह एवं अन्य काशी के बहुत सारे भक्त सक्रिय रहे ।हर हर महादेव।