पूज्यपाद जगदगुरु शंकराचार्य गोवर्धन पीठाधीश्वर स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज के आशीर्वाद से श्री जगन्नाथ मंदिर सेवा संस्थान एवं गुरुकुल गौशाला के प्रांगण साहेब बागान, कल्याणी, नदिया जिला, पश्चिम बंगाल में सनातन मान बिंदुओं के रक्षा एवं भव्य भारत के निर्माण के लिए संत सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार ,झारखंड, महाराष्ट्र, बंगाल , असम एवं दक्षिण भारत के दिगंबर साधु, संत, किन्नर एवं राष्ट्रभक्त भाग लिए ।
इस कार्यक्रम का शुरुआत भव्य शोभा यात्रा से किया गया। संकीर्तन, भजन ,पूजन, अभिषेक यज्ञ एवं भंडारा का भी आयोजन संपन्न हुआ।
पोद्दार सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक पोद्दार ने कहा पूज्य गोवर्धन पीठाधीश्वर महाराज श्री द्वारा 2015 में श्री जगन्नाथ मंदिर का भूमि पूजन किया गया था तब से यहां गौशाला एवं जगन्नाथ भगवान का पूजन एवं हर वर्ष विराट रथ यात्रा भी निकाला जाता है।
उनका कहना था कि बंगाल में अभी शंकराचार्य जी महाराज के प्रति लोगों में श्रद्धा भक्ति भी वहुत जगा है।
यहां पर बहुत जल्द भव्य श्री जगन्नाथ मंदिर का निर्माण संपन्न होगा एवं गुरुकुल भी प्रारंभ किया जाएगा।
श्री प्रेमचंद्र झा जी ने महाराज श्री के उद्देश्य एवं गोवर्धन मठ द्वारा चलाए जा रहे के अभियान को बताया एवं हिंदू राष्ट्र भारत जल्द बने , सभी से इसके लिए प्रयास करने का आग्रह किया ।
मुख्य रूप से दिगंबर नागा साधु नारायण गिरी उज्जैन, अजय जी महाराज बिहार ,दीपक गिरी जी महाराज राजस्थान, भोलागिरी जी उदयपुर, मारुति दास जी अयोध्या, संतोषी जी मुंबई, महामंडलेश्वर किन्नर गायत्री जी दक्षिण भारत, किन्नर अत्री जी उज्जैन, चंद्रशेखर स्वामी जी, तापस जी महाराज, विकास जी मिश्रा बैद्यनाथ धाम, राजू जी मिश्रा मिथिला, संजय संघनारिया जी, गौतम चक्रवर्ती, सुजीत चक्रवर्ती, सुरेश लाभ, मनोज झा ,बंशीधर पांडे ,अशोक लाटसरिया एवं अन्य संत महात्मा सक्रिय रहे । श्री अजय जी महाराज का अभिषेक भी किया गया।
इस कार्यक्रम से उस क्षेत्र के लोगों में बहुत उत्साह था एवं भारी संख्या में क्षेत्रवासी, ग्रामवासी उपस्थित रहे।