पूज्यपाद जगदगुरु शंकराचार्य गोवर्धन पीठाधीश्वर महाराज जी के अभियान को जन-जन तक पहुंचने के लिए उनके शिष्य श्री प्रेमचंद्र झा जी के सानिध्य में हिंदू राष्ट्र संगोष्ठी का आयोजन श्री राम सीता मंदिर सालकिया हावड़ा पश्चिम बंगाल में किया गया , जिसमें उन्होंने धर्म नियंत्रित पक्षपात विहीन शोषण विनिरमुक्त सर्वहित पद सनातन शासन तंत्र भारत में स्थापित करने के लिए प्रथम चरण में भारत, नेपाल, भूटान हिंदू राष्ट्र हो। इसके लिए उन्होंने लोगों से आग्रह किया साप्ताहिक गोष्टी हर मठ मंदिर को केंद्र बनाकर करें ।
सनातन परंपरा एवं महाराज श्री के अभियान लोगों को बताया ।श्री झा ने बताया पूज्य शंकराचार्य जी महाराज हर साल की तरह इस साल भी 11 जनवरी 2025 को सत्संग भवन मालापारा कोलकाता में शाम 5:00 बजे संबोधन करेंगे एवं 12 जनवरी को सुबह 8:00 बजे गंगा सागर के लिए प्रस्थान करेंगे। गंगासागर शिविर में पूज्य शंकराचार्य जी महाराज के सानिध्य में धर्म सभा, संगोष्ठी, प्रेस वार्ता, समुद्र आरती एवं शाही स्नान का भी आयोजन है एवं शंकराचार्य जी महाराज 15 तारीख रात्रि हावड़ा स्टेशन से प्रयागराज कुंभ के लिए प्रस्थान करेंगे । अन्य कई भक्त ने भी अपने विचार रखें ।
श्री आशुतोष पाठक अधिवक्ता, श्री देवेंद्र कुमार ओझा अधिवक्ता, श्री अमित मिश्रा अधिवक्ता, श्री गोकर्ण सोडेवाल ,श्री दीपक कुमार झा, श्री सुनील गुप्ता, श्री विकास कुमार पाठक ,श्री अरविंद कुमार मिश्रा, संजय नारायण चौधरी ,प्रमोद कुमार मिश्रा ,विपिन झा, उमेश यादव, तापस राय , विश्वनाथ सरकार, धीरज ओझा, दिनेश कुमार बेरलिया, धर्मेंद्र मिश्रा ,श्रीमती जूली मिश्रा ,लक्ष्य शर्मा, अमलेश कुमार झा, प्रकाश कुमार पांडे, रविंद्र श्रीवास्तव ,उमेश सिंह , गिरि जी एवं अन्य भक्त सक्रिय रहे । कार्यक्रम का संचालन श्री अभय कुमार झा ने किया।