पूज्यपाद जगदगुरु शंकराचार्य गोवर्धन पीठाधीश्वर महाराज जी के अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए उनके शिष्य श्री प्रेमचंद झा जी के सानिध्य में लोहरपुर रामोली, थाना बहेरा, जिला दरभंगा, बिहार में हिंदू राष्ट्र संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने महाराज श्री के अभियान एवं सनातन परंपरा के बारे में अपने विचार रखें ।
उन्होंने सभी से संगठित होकर साप्ताहिक संगोष्ठी के माध्यम से हिंदुओं को संगठित करने का आह्वान किया ।
भव्य भारत के निर्माण के लिए धर्म नियंत्रित पक्षपातविहीन शोषण विनिर मुक्त सर्वहित पद सनातन शासन भारत में स्थापित करना आवश्यक है इसके लिए प्रथम चरण में भारत जल्द हिंदू राष्ट्र घोषित हो एवं सनातन परंपरा से शासन हो ।
श्री चंद्र मोहन पाठक वैदिक परंपरा का वर्णन किया। समाज सेवी बैद्यनाथ यादव जी ने हिंदुओं को संगठित होकर काम करने का अनुरोध किया।
समाज सेवी पप्पू सिंह जी ने भी हिंदू राष्ट्र के लिए लोगों से आह्वान किया अन्य वक्ता भी अपने विचार रखें ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सर्व श्री कुमार जी झा ,डॉक्टर घनश्याम झा, विष्णु कांत झा, लक्ष्मण झा ,अमरनाथ झा, जिला परिषद बच्चन जी, मोहन झा मास्टर जी, दिलीप चौधरी, मुन्ना बाबू अन्य ग्राम वासी क्षेत्रवासी सक्रिय रहे मिथिला रत्न कुंज बिहारी मिश्रा एवं श्रीमती तृप्ति शांडिल्य ने अपने टीम के साथ सुमधुर भजन प्रस्तुत किया ।
कार्यक्रम का संचालन श्री गोपाल जी झा ने किया।