हरिद्वार, जहरीली शराब के खिलाफ जिला आबकारी अधिकारी हरीश जोशी के नेतृत्व में आबकारी विभाग लगातार कच्ची शराब के कारोबारियों का नेटवर्क तोड़ने के लिए जंगलों की खाक छान रहे हैं. नए जिला आबकारी अधिकारी हरीश जोशी चार्ज संभालते ही ताबड़तोड़ कार्रवाई में जुट गये हैं. आबकारी अधिकारी के मुताबिक, पिछले दो दिनों में हरिद्वार लक्सर और रुड़की क्षेत्र में दर्जनों जगहों पर छापेमारी की गई. जिसमें सौ लीटर से ज्यादा कच्ची शराब और हजारो लीटर लहन नष्ट की जा चुकी है.
आबकारी टीम क्षेत्र -1 हरिद्वार द्वारा आज हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध मदिरा के विरुद्ध अभियान चलाया गया है जिसमें दिनारपुर में 60 लीटर कच्ची शराब व लगभग 1500 kg लहन नष्ट किया गया है ।
जिला आबकारी अधिकारी हरीश जोशी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि जिला को अवैध शराब से मुक्त किया जाए, उन्होंने बताया अवैध शराब के कारोबारियों और कच्ची शराब के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. लगातार हमारे द्वारा इस मामले में कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया सीमाओं पर भी चौकसी बढ़ा दी है. जिससे अन्य राज्यों की शराब का प्रवेश किसी भी तरह से उत्तराखंड में न हो सके.