हरिद्वार, 11 अप्रैल 2025: बैसाखी पर्व को लेकर हरिद्वार के सिख समुदाय में उत्साह का माहौल है। इस अवसर पर ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारा में भव्य कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। शुक्रवार को गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी ने निशान साहब का चोला बदलने का कार्य संपन्न किया।
प्रबंध कमेटी के सदस्य सरदार जगजीत सिंह शास्त्री ने बताया कि बैसाखी के पावन अवसर पर गुरुद्वारा में विशेष आयोजन किए जाएंगे। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारा की जमीन आवंटन को लेकर पिछले 3113 दिनों से सिख समुदाय का धरना निरंतर जारी है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि गुरुद्वारा की जमीन आवंटन के मुद्दे पर शीघ्र निर्णय लिया जाए।
इस मौके पर सिख समुदाय के लोगों ने शब्द कीर्तन का आयोजन कर देश में अमन-शांति की कामना की। समुदाय के सदस्यों ने एकजुट होकर अपनी मांग को दोहराया और बैसाखी के पर्व को उत्साहपूर्वक मनाने की प्रतिबद्धता जताई।