मुरादाबाद। दलपतपुर स्टेशन पर मंडल के पहले गति शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल का शुभारंभ 3 फरवरी 2025 को हुआ। रेलवे नियमानुसार हिन्द टर्मिनल प्रा. लि. को 35 वर्ष के अनुबंध पर यह टर्मिनल सौंपा गया है।
इस टर्मिनल के शुरू होने से व्यापारियों को माल यातायात में बड़ी सुविधा मिलेगी। मुरादाबाद और रामपुर के नजदीक स्थित यह टर्मिनल मुख्य सड़क मार्ग से जुड़ा होने के कारण माल लाने-ले जाने में सुगमता होगी। यह टर्मिनल इनवर्ड एवं आउटवर्ड दोनों प्रकार के माल यातायात की सेवाएं प्रदान करेगा।