ब्राइट फ्यूचर के शानदार प्रोग्राम गोवा मे सम्पन्न कंपनी के एम डी राधे श्याम शर्मा जी ने अपने लीडर्स के लिए शानदार माहौल के साथ लीडर्स मीट का आयोजन गोवा के बाघा बीज के निकट एक शानदार होटल में आयोजित किया 4 दिन के शानदार इवेंट के लिए कंपनी के CMD गिरजेश सर् ने शानदार व्यवस्था व ट्रेनिंग व गोआ के शानदार बीचेस व क्रूज की सैर करवाया एक अच्छे माहौल के साथ नेटवर्क मार्केटिंग मे कैसे सफल हो बारीकी से समझाया।इस कार्यक्रम मे अलग अलग स्टेशनों से लीडर्स ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया।इस मौके पे कंपनी के टॉप मैनजमेंट को जानने व कैसे सफल हो सुनने का मौका मिला।इस मौके पे लालगंज व रायबरेली,फतेहपुर, कोलकत्ता, बिहार,उड़ीसा,वेस्टबंगाल,लखनऊ,हरदोई,राजस्थान के लीडर्स का सम्मान हुआ।कंपनी के डायरेक्टर डॉ हुसैन जी ने प्रोडक्ट के बारे मे बताया फ़ूड सप्लीमेंट को यूज़ करने से बीमारी से बचा जाए हेल्थ व वेल्थ के मिशन के साथ कंपनी लगभग 4000 प्लस आउटलेट रनिंग है प्रोडक्ट की उपलब्धता के लिए कंपनी के मैनजमेंट पूरी तरफ तत्पर है।डॉ राधेश्याम जी ने आये हुवे सभी लीडर्स को बुसिनेस की बारीकियों के बारे मे बताया और सभी लीडर्स का आभार व्यक्त किया।।इस मौके पे महताब खान,रोशन कुमार,मुकेश जी,भास्कर उपाध्याय, राजू तिवारी,सौरभ सिंह, अतुल त्रिपाठी, विजय कुमार,मनोहर सिंह,सुभाष सिंह ,राजकुमार गुप्ता,रामजी पांडेय ,रिजवी जी,मुकेश जी ,सविता सिंह,रामदेवी भास्कर,,शिवकरन, जी आदि लीडर्स ने इस सेमिनार में प्रतिभाग किया।
0 77 1 minute read