नई दिल्ली। कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी की भारत यात्रा के अवसर पर मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में औपचारिक रात्रि भोज का आयोजन किया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस मौके पर भारत-कतर के सदियों पुराने सांस्कृतिक और व्यापारिक संबंधों को रेखांकित किया।
राष्ट्रपति ने कहा, “हमारे संबंधों की झलक कला, संगीत और भोजन में देखी जा सकती है, चाहे वह बिरयानी हो या कड़क चाय।” उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले पांच वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार 28 अरब डॉलर तक पहुंचाने में सफलता मिलेगी।
इस भव्य समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कतर के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य शामिल हुए। राष्ट्रपति भवन ने इस औपचारिक भोज की तस्वीरें साझा कीं, जिनमें दोनों देशों के गहरे और मजबूत संबंधों की झलक देखी जा सकती है।
भारत यात्रा के मायने
कतर के अमीर दस वर्षों बाद भारत आए हैं, जिससे यह यात्रा और भी ऐतिहासिक बन गई। दोनों देशों ने इस दौरान महत्वपूर्ण समझौतों पर चर्चा की, जिससे व्यापार, निवेश और सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूतीमिलेगी।