मुरादाबाद, 11 सितम्बर। उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल में आज बड़े पैमाने पर किलेबंदी टिकट चैकिंग अभियान चलाया गया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता के निर्देशन में यह कार्रवाई मुरादाबाद और देहरादून दोनों स्टेशनों पर की गई।
मुरादाबाद स्टेशन पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक अंकित शर्मा के नेतृत्व में 26 गाड़ियों में टिकट चैकिंग अभियान चलाया गया। इसमें 27 टिकट चैकिंग स्टाफ और 4 रेलवे सुरक्षा बल के जवान शामिल रहे। इस दौरान 142 यात्री बिना टिकट, 135 यात्री अनियमित यात्रा करते हुए, 4 अवैध वेंडर, 2 यात्री धूम्रपान करते हुए और 18 यात्री गंदगी फैलाते हुए पकड़े गए। इनसे किराया और जुर्माने के रूप में कुल ₹1,43,270 का राजस्व वसूला गया।
वहीं देहरादून स्टेशन पर भी 10 टिकट चैकिंग स्टाफ और 4 आरपीएफ कर्मियों की मदद से 8 ट्रेनों में किलेबंदी चैकिंग की गई। इसमें 51 यात्री बिना टिकट, 1 धूम्रपान करते हुए और 9 यात्री गंदगी फैलाते हुए पकड़े गए। इनसे कुल ₹21,675 का राजस्व वसूला गया।
दोनों स्टेशनों पर चले इस विशेष अभियान से रेलवे को कुल ₹1,64,945 का राजस्व प्राप्त हुआ।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे बिना टिकट यात्रा न करें, निर्धारित श्रेणी के टिकट से उसी दर्जे के डिब्बे में यात्रा करें और प्लेटफॉर्म पर भी वैध टिकट लेकर ही प्रवेश करें। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार के अभियान आगे भी समय-समय पर अचानक चला
ए जाएंगे।