ज्वालापुर स्थित सुप्रसिद्ध गुघाल मंदिर में समाजसेवी स्व. देवेंद्र जैन की स्मृति में निर्मित भव्य सीताराम द्वार का उद्घाटन उनकी पत्नी श्रीमती सुमन जैन ने अपने करकमलों से किया। यह द्वार जैन परिवार के मोहित जैन एवं रोहित जैन द्वारा बनवाकर पंचायत धड़ा फिराहेड़ियान को समर्पित किया गया।
उद्घाटन समारोह में पंचायत धड़ा फिराहेड़ियान के अध्यक्ष उमा शंकर वशिष्ठ, मंत्री सचिन कौशिक, कोषाध्यक्ष अनिल कौशिक सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति और पार्षदगण उपस्थित रहे। मौके पर उपस्थित जनों ने इसे मंदिर की आस्था और सांस्कृतिक धरोहर के लिए महत्वपूर्ण योगदान बताया।
समारोह के दौरान पंचायत धड़ा फिराहेड़ियान की ओर से जैन परिवार का अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मान किया गया।