देहरादून, 1 सितंबर — उत्तराखंड सरकार ने भारी बारिश और भूस्खलन की आशंका को देखते हुए चारधाम यात्रा तथा हेमकुंड साहिब यात्रा 5 सितंबर तक स्थगित कर दी है। गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने बताया कि कई मार्गों पर मलबा आने और यातायात बाधित होने के कारण यह निर्णय लिया गया है। यात्रियों से अपील की गई है कि फिलहाल यात्रा पर न निकलें और प्रशासन की सलाहों का पालन करें।
मौसम विज्ञान विभाग द्वारा उत्तराखंड के कई जिलों में “रेड” और “ऑरेंज” अलर्ट जारी किए गए हैं, जिनमें देहरादून, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार शामिल हैं। अगले 24–48 घंटे बेहद चुनौतीपूर्ण होने की संभावना बनी हुई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को राज्यभर में सतर्क रहने और आपात स्थितियों से निपटने के लिए निर्देश दिए हैं। वे नदियों के जलस्तर, विशेष रूप से नानक सागर डैम की निगरानी के लिए 24×7 राहत एवं बचाव केंद्रों से स्थिति का पूर्वानुमान बनाए रखने का निर्देश दे चुके हैं।