देहरादून, 31 अगस्त 2025 – उत्तराखंड एसटीएफ की साइबरक्राइम टीम ने एक बड़े साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश किया है, जिसमें निवेश का झांसा देकर दो आरोपियों ने 65 लाख रुपये से अधिक की ठगी की।
मुख्य तथ्य:
आरोपियों ने “एनजी ट्रेडर्स” नामक फर्जी कंपनी बनाई और फेसबुक पर “CryptoPromarkets” के लिंक/विज्ञापन के माध्यम से लोगों को आकर्षित किया। वे खुद को कंपनी के अधिकृत अधिकारी (प्रिय, रमेश कुमार, शरद वोहरा, विक्की मल्होत्रा आदि) बताकर पीड़ितों का विश्वास जीतते थे।
इनके झांसे में आया एक पीड़ित—जिससे 7 जुलाई से 29 जुलाई 2025 तक विभिन्न बैंक खातों में कुल ₹66,21,000 जमा कराए गए। इसके बाद आरोपियों ने लाभांश देने से इंकार कर दिया और सम्पर्क टूट गया।
एसटीएफ ने इस मामले में दो शातिर आरोपियों, नितिन गौर (34) और निक्कू बाबू (29) को नोएडा से गिरफ्तार किया है। आरोपियों का विदेशों में बैठे साइबर अपराधियों से संबंध पाया गया है, और इनके पास देश भर में 18–20 चालू बैंक खाते तथा सीयूजी (CUG) नंबर थे।
—
संक्षिप्त समाचार (बॉक्स न्यूज़ के रूप में)
देहरादून में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश
एसटीएफ ने फर्जी कंपनी “एनजी ट्रेडर्स” के माध्यम से ₹65 लाख से अधिक की ठगी का मामला उजागर किया। फेसबुक विज्ञापनों में झांसे देकर निवेश करा, लेकिन 7 जुलाई से 29 जुलाई 2025 के बीच ₹66.2 लाख जमा करवाकर आरोपियों ने लाभांश देने से इनकार कर दिया। दो आरोपी—नितिन गौर व निक्कू बाबू—नोएडा से गिरफ्तार किए गए।