राधा अष्टमी के पावन अवसर पर मां विंध्यवासिनी धाम में श्री फाउंडेशन द्वारा भव्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्री फाउंडेशन के अध्यक्ष मनोज द्विवेदी ‘दादा श्री’ एवं उनकी धर्मपत्नी सरेनी विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी सुधा द्विवेदी ने सपरिवार माता विंध्यवासिनी, माता अष्टभुजी काली व मां पीतांबरा के दर्शन कर पूजन-अर्चन किया।
धाम परिसर में शतचंडी महायज्ञ में दादा श्री व सुधा द्विवेदी प्रमुख जजमान के रूप में शामिल हुए। इसके उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर सुधा द्विवेदी ने कहा, “यह हमारा परम सौभाग्य है कि हमें ईश्वर की सेवा का अवसर सपरिवार प्राप्त हुआ। मैं सरेनी विधानसभा के सभी लोगों के कल्याण की कामना करती हूं।”
कार्यक्रम में विंध्याचल प्रधान सेवक राहुल जी, नीरज मिश्रा, सौरभ सिंह, पिंटू त्रिवेदी सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।