कुशल चिकित्सकों की देखरेख में घायलों का उपचार, सरकार हर पीड़ित के साथ – त्रिवेंद्र
मनसा देवी मंदिर मार्ग पर रविवार सुबह हुई भगदड़ की घटना में घायल श्रद्धालुओं का हाल जानने हरिद्वार के सांसद एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सिटी हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात की और चिकित्सकों से उपचार की स्थिति की जानकारी ली।
सांसद रावत ने कहा कि “घायलों का इलाज कुशल चिकित्सकों की देखरेख में चल रहा है और प्रशासन पूरी गंभीरता से राहत व उपचार कार्यों में जुटा है।” उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि देते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
श्री रावत ने आश्वस्त किया कि “यह संकट की घड़ी है, और हम हर पीड़ित परिवार के साथ संवेदनशीलता और मजबूती से खड़े हैं।”
इस अवसर पर हरिद्वार विधायक श्री मदन कौशिक भी उनके साथ मौजूद रहे और अस्पताल में घायलों की स्थिति का जायजा लिया। दोनों जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से समन्वय बनाकर पीड़ितों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आह्वान किया।
यह दौरा पीड़ितों और उनके परिजनों के लिए संबल और प्रशासन के लिए एक स्पष्ट संदेश रहा कि शासन-प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सेवा मेंतत्पर है।