बच्चों की रचनात्मकता, वैज्ञानिक सोच और पर्यावरण चेतना ने मोहा मन डीपीएस दौलतपुर जूनियर, कंखाल में शनिवार को ‘मेलेंज प्रदर्शनी 2025’ का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 1 से 3 तक के छात्रों ने अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में विज्ञान मॉडल, पोस्टर मेकिंग, ‘बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट’ और पर्यावरण संरक्षण विषय पर आधारित चित्रकला जैसी विविध गतिविधियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि यह “प्रकृति संरक्षण दिवस” को समर्पित रहा, जिससे बच्चों में पर्यावरणीय जिम्मेदारी और सतत विकास की समझ को प्रोत्साहन मिला।
प्रदर्शनी में CARE कॉलेज ऑफ नर्सिंग की निदेशक डॉ. प्रीतशिखा शर्मा, शिक्षाविद सुश्री शशि झा, एडवोकेट रीमा शमीम और कला संरक्षक सुश्री हेमा भंडारी बतौर निर्णायक उपस्थित रहीं। सभी अतिथियों ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर प्रो-वाइस चेयरमैन श्री विकास गोयल ने कहा, “ऐसे आयोजन बच्चों की छिपी प्रतिभा को मंच प्रदान करते हैं और उनके समग्र विकास में सहायक होते हैं।” विद्यालय की इंचार्ज सुश्री अमिता ओहरी ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि मेलेंज एक ऐसी उड़ान है, जिसमें हर बच्चा एक सितारे की तरह चमकता है।
अंत में विजेताओं को सम्मानित किया गया और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी गईं। मेलेंज प्रदर्शनी ने यह संदेश दिया कि शिक्षा अब किताबों तक सीमित नहीं, बल्कि अनुभव, अभिव्यक्ति और प्रयोग की त्रिवेणी से संपूर्ण बनती है।