जनसेवा को समर्पित संस्था ने किया सामाजिक सरोकारों का स्मरण
हरिद्वार, 8 जुलाई। रोटरी क्लब कनखल का 31वां स्थापना दिवस समारोह सिडकुल स्थित एक भव्य बैंक्वेट हॉल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ क्लब के सचिव राजीव अरोड़ा ने दीप प्रज्वलन कर किया। समारोह में बच्चों द्वारा भक्ति गीतों पर आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ. विशाल गर्ग ने कहा कि रोटरी क्लब जनसेवा के कार्यों के लिए समर्पित संस्था है। क्लब द्वारा वर्षभर रक्तदान शिविर, शिक्षा-सहायता, शौचालय निर्माण एवं स्वास्थ्य शिविर जैसे समाजोपयोगी कार्य किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि रोटरी फाउंडेशन वैश्विक स्तर पर भी अनेक चैरिटी प्रोजेक्ट संचालित करता है।
क्लब अध्यक्ष हरपाल सिंह ने सभी सदस्यों और आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि रोटरी का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों की सेवा करना है और समाज को सकारात्मक दिशा देना है।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रीटा कालरा रहीं। कार्यक्रम में चेतन घई, साहिल चावला, मनोज सुबुद्धि, अक्षय अग्रवाल, डॉ. विशाल गर्ग, अभिषेक अरोड़ा, हनी चावला, अनिल खुराना, विवेक गर्ग, अशेष सपरा, तनुज गर्ग, शिलू भाटिया, प्रवीण चावला, गौरव शर्मा, सिमरन कौर, नितिन चौहान, ममता आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।
समारोह के अंत में नए सदस्यों का स्वागत एवं सभी का आभार व्यक्तकिया गया।