बहादराबाद स्थित केयर कॉलेज ऑफ नर्सिंग में मंगलवार को विश्व पैरामेडिकल दिवस बड़े हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर हुए विविध कार्यक्रमों ने जहां छात्रों में उत्साह का संचार किया, वहीं पैरामेडिकल पेशे की महत्ता को भी गहराई से रेखांकित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री राजकुमार शर्मा, डायरेक्टर प्रीतशिखा शर्मा और एडिशनल डायरेक्टर शुभांगिनी शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि के रूप में मेट्रो हॉस्पिटल से एडिशनल एडमिनिस्ट्रेटिव हेड श्री जेपी जुयाल, डॉ. संदीप सिंह और श्री कैलाश चंद्र उपस्थित रहे।
छात्रों द्वारा प्रस्तुत नृत्य, संगीत, नाट्य मंचन और विचारगर्भित वाद-विवाद प्रतियोगिता ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। खास तौर पर डिबेट प्रतियोगिता में पैरामेडिकल क्षेत्र से जुड़े समसामयिक मुद्दों पर छात्रों ने सशक्त विचार रखे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों का सम्मान किया गया तथा मेधावी छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए पुरस्कार भी प्रदान किए गए। अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि पैरामेडिकल स्टाफ किसी भी स्वास्थ्य प्रणाली की रीढ़ होता है। यह पेशा सेवा, संवेदनशीलता और समर्पण का प्रतीक है।
कॉलेज प्रशासन ने इस आयोजन को छात्रों के व्यक्तित्व विकास और जागरूकता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम ने जहां छात्र-छात्राओं को मंच प्रदान किया, वहीं समाज में पैरामेडिकल प्रोफेशनल्स की भूमिका को भी प्रमुखता से सामने लाने का कार्य किया।