उत्तर प्रदेशउत्तराखंडगढ़वाल मण्डलदिल्ली एनसीआरदेश-विदेशयूथरुड़कीशिक्षासामाजिकहरिद्वार

सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने किया सरस विपणन केंद्र का निरीक्षण, वेस्ट फ्लावर यूनिट की कार्यप्रणाली को बताया सराहनीय

मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्रीमती आकांक्षा कोण्डे ने सोमवार को बहादराबाद विकासखंड के जमालपुर कलां स्थित सरस विपणन केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वेस्ट फ्लावर यूनिट की कार्यप्रणाली का बारीकी से अध्ययन किया और इसे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल बताया।

 

निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने जानकारी प्राप्त की कि इस यूनिट के माध्यम से मंदिरों, विवाह समारोह स्थलों व अन्य धार्मिक स्थलों पर चढ़ाए गए फूलों को एकत्रित कर उनका प्रोसेसिंग कार्य किया जाता है। इन फूलों को पुनः उपयोग में लाकर धूप, अगरबत्ती, खाद और अन्य उपयोगी उत्पाद तैयार किए जाते हैं, जिससे कचरा प्रबंधन और महिला स्वावलंबन को बल मिल रहा है।

 

श्रीमती कोण्डे ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि,

 

> “वेस्ट फ्लावर यूनिट न केवल पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने में मददगार है, बल्कि यह स्थानीय महिलाओं को रोजगार और आत्मनिर्भरता का माध्यम भी बन रही है।”

 

 

 

सीडीओ ने जिला परियोजना प्रबंधक श्री संजय सक्सेना को निर्देशित किया कि यूनिट की सुचारु कार्यप्रणाली के लिए आवश्यक सभी उपकरण व बुनियादी आवश्यकताओं की समय पर पूर्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि कार्य में कोई व्यवधान न आए।

 

निरीक्षण में प्रमुख अधिकारी रहे उपस्थित:

 

इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री कैलाश नाथ तिवारी, खंड विकास अधिकारी बहादराबाद श्री मानस मित्तल, जिला परियोजना प्रबंधक ग्रामोत्थान परियोजना, सहायक प्रबंधक लेखा श्री विक्रम सिंह तोमर, एमसीएफ टीम के सदस्य, सहकारिता की पदाधिकारीगण और स्थानीय महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्याएं भी उपस्थित रहीं।

 

यह पहल हरिद्वार जनपद में सतत विकास और पर्यावरणीय जागरूकता की दिशा में एक अनुकरणीय प्रयास के रूप में उभर रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button