श्री अखंड परशुराम अखाड़े ने किया आयोजन, संतों ने दी शिवभक्ति की प्रेरणा
हरिद्वार, 5 जुलाई। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के तत्वावधान में शनिवार को मालवीय घाट पर मां गंगा का विधिवत पूजन और दुग्धाभिषेक किया गया। यह आयोजन कांवड़ यात्रा की निर्विघ्न संपन्नता की प्रार्थना के साथ किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने सभी शिवभक्तों से अपील की कि वे कांवड़ यात्रा के दौरान प्रत्येक में शिव तत्व का दर्शन करें और यात्रा को सात्विक आचरण के साथ पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि घर से प्रस्थान करने से पूर्व बड़ों का आशीर्वाद लेकर, गंगाजल भरकर शिवभजन करते हुए अपने गंतव्य की ओर बढ़ें और मार्ग में केवल सात्विक भोजन ग्रहण करें।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी वेदमूर्ति महाराज ने कहा कि श्रावण मास भगवान शिव की उपासना का विशेष अवसर है, जिसमें की गई पूजा भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती है। उन्होंने कांवड़ यात्रियों से शालीनता और संयम बरतने का आग्रह किया।
अखाड़े के प्रवक्ता पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने स्थानीय नागरिकों से शिवभक्त कांवड़ियों का सम्मानपूर्वक स्वागत करने की अपील की।
कार्यक्रम में कुलदीप शर्मा, मनोज ठाकुर, बृजमोहन शर्मा, राधे भैया, आचार्य विष्णु शास्त्री, पंडित रूपेश कौशिक, संजू अग्रवाल, यशपाल शर्मा, पंकज जोशी, कृष्ण शर्मा, अभिषेक शर्मा, हरिओम, चव्हाण कुमार सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे