मुरादाबाद, 4 जुलाई। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल ने पार्सल सेवा में आधुनिकता की ओर एक अहम कदम उठाते हुए मुरादाबाद स्टेशन के पार्सल कार्यालय में दो बैटरी ऑपरेटेड प्लेटफॉर्म ट्रक शामिल किए हैं। यह ट्रक 2 जुलाई 2025 को प्राप्त हुए हैं, जिन्हें GeM (Government e-Marketplace) पोर्टल के माध्यम से खरीदा गया है।
अब तक स्टेशन पर पार्सल पैकेजों की ढुलाई हाथ से खींचे जाने वाले पारंपरिक ठेलों से की जाती थी, जिनके संचालन में दो से तीन पार्सल पोर्टरों की आवश्यकता होती थी। इन ठेलों में एक बार में अधिकतम पांच-छह पैकेज ही लादे जा सकते थे, जिससे न केवल समय की खपत अधिक होती थी बल्कि श्रम भी अत्यधिक लगता था।
अब बैटरी चालित इन प्लेटफॉर्म ट्रकों के माध्यम से एक बार में लगभग 2000 किलो तक का सामान ढोया जा सकेगा। इससे कार्य दक्षता में वृद्धि होगी और समय की भी बचत होगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि यह पहल न केवल कर्मचारियों के श्रम को कम करेगी, बल्कि पार्सल सेवाओं को अधिक कुशल और समयबद्ध बनाने में भी मददगार सिद्ध होगी। उत्तर रेलवे की यह पहल रेलवे के पार्सल प्रबंधन में तकनीकी नवाचार की दिशा में एक सराहनीय कदम माना जा रहा है।