हरिद्वार। ब्राइट फ्यूचर द्वारा एक अनूठी पहल के तहत हेल्थ अवेयरनेस एवं लीडर्स वर्कशॉप स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मौजूदा जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों के प्रति जागरूकता फैलाने और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम की अगुवाई कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. राधेश्याम शर्मा की प्रेरणा से की गई, जिनका उद्देश्य लोगों को आयुर्वेद के माध्यम से स्वस्थ जीवनशैली की ओर प्रेरित करना है। डायरेक्ट सेलिंग के माध्यम से रोजगार के अवसर देने के साथ-साथ कार्यक्रम में “टाइम इज मनी” के सिद्धांत पर भी प्रकाश डाला गया।
डबल डायमंड डायरेक्टर महताब सर ने प्रतिभागियों को स्किल डेवलपमेंट और आर्थिक आत्मनिर्भरता के उपाय बताए। वहीं वीनस लीडर मोहित जायसवाल, एमराल्ड लीडर सौरभ सिंह और सूर्यांश प्रताप सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। स्वास्थ्य जागरूकता सत्र में शुगर, बीपी, गठिया, पाइल्स, अस्थमा व माइग्रेन जैसी बीमारियों से बचाव पर चर्चा हुई।
कार्यक्रम में करीब 100 से अधिक लोगों की उपस्थिति रही। प्रतिभागियों ने हेल्थ मिशन से जुड़कर अपनी सफलताओं की कहानी साझा की, जिनमें निधि, ज्योत्स्ना त्रिपाठी, विजय तिवारी व सौरभ सिंह के प्रेरक अनुभव शामिल रहे।
इस अवसर पर विजय तिवारी, मुदित जी, रज्जन बाबू, ओम प्रकाश, संतोष कुमार, साबिर अली, अरबाज सिद्दीकी, सबा सिद्दीकी, ओम सिंह और मनोज कुशवाहा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे