हरिद्वार, 21 जून 2025: सेंटर फॉर स्टडी ऑफ डेमोक्रेसी एंड कल्चर (उत्तराखंड यूनिट) ने बालिकाओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए साईं संस्कार पब्लिक स्कूल में इंश्योरेटर स्थापित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती सिमरनजीत कौर ने बालिकाओं को इंश्योरेटर के उपयोग और महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बाल विवाह और बाल श्रम कानूनों पर भी जागरूकता बढ़ाई।
एडवोकेट अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सेंटर फॉर स्टडी ऑफ डेमोक्रेसी एंड कल्चर पूरे भारत में समाज और राष्ट्र कल्याण के लिए कार्यरत है। कार्यक्रम में एडवोकेट पार्थ अरोड़ा, श्रीमती सपना अरोड़ा, पंकज कुमार, रीना शर्मा, अंकित कुमार और आकांक्षा रावत उपस्थित रहे।
यह पहल बालिकाओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण कदम है।