(राजवीर सिंह रौछेला मसूरी)
मसूरी कंपनी गार्डन में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की 10 फीट ऊंची मूर्ति स्थापित की जाएगी इसके लिए आज मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण नगर पालिका परिषद मसूरी के अधिकारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने कंपनी गार्डन क्षेत्र में स्थल का निरीक्षण किया और शीघ्र ही एमडीडीए द्वारा यहां पर पूर्व प्रधानमंत्री की 10 फीट ऊंची मूर्ति लगाई जाएगी और अब कंपनी गार्डन का नाम बदलकर अटल उद्यान रखा जाएगा
इस मौके पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता आनंद राम ने बताया कि 26 लख रुपए की लागत से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 10 फीट ऊंची मूर्ति लगाई जाएगी जिसका कार्य लगभग एक माह में पूर्ण हो जाएगा
इस मौके पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने बताया कि लंबे समय से मसूरी विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पूर्व प्रधानमंत्री की मूर्ति लगाने के लिए प्रयासरत थे पहले किंक्रेग में लगाया जाना था लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से इसे अब कंपनी गार्डन में लगाया जाएगा
इस मौके पर कंपनी गार्डन समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र राणा ने कहा कि या बड़े गर्व की बात है कि यहां पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की मूर्ति लगाई जा रही है इससे कंपनी गार्डन की शोभा बढ़ेगी