(मसूरी से राजवीर सिंह रौछेला की रिपोर्ट)
मसूरी माल रोड पर प्रवेश के दौरान लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया था कि माल रोड के दोनों बैरियरों पर ई-टिकटिंग के माध्यम से वाहनों को प्रवेश दिया जाए ताकि आम लोगों के साथ ही पर्यटक भी वाहनों की कतार में न फंसे इसी को लेकर आज उप जिला अधिकारी अनामिका सिंह द्वारा माल रोड बैरियर पर टिकटिंग का शुभारंभ किया गया इस दौरान माल रोड में प्रवेश करने वाले वाहनों को उप जिलाधिकारी द्वारा ई-टिकट दिए गए लंबे समय से माल रोड पर जाम लगने के कारण स्थानीय लोगों और पर्यटकों द्वारा भी ई-टिकटिंग की मांग की जा रही थी जिस पर जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को शीघ्र कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए थे
इस मौके पर उप जिलाधिकारी अनामिका सिंह ने कहा कि इससे जहां आम लोगों को सुविधा मिलेगी वहीं माल रोड प्रवेश के दौरान धन का ब्यौरा भी उपलब्ध होगा उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में कार्य किया जा रहे हैं