आज आदित्य गुप्ता वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक उत्तर रेलवे ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया सर्व सम्बंधित को सूचित किया , कि दिनांक 01.11.2024 से गाड़ियों के अग्रिम आरक्षण की वर्तमान समय सीमा 120 दिन को घटाकर 60 दिन ( यात्रा की तिथि को छोड़कर ) कर दी गयी है I
दिनांक 01.11.2024 से अग्रिम आरक्षण अवधि 60 दिनों ( यात्रा के दिन को छोड़कर ) की होगी और बुकिंग उसी के अनुसार की जाएगी I अपितु 120 दिनों के अग्रिम आरक्षण अवधि के अंतर्गत दिनांक 31.10.2024 तक की गयी बुकिंग पूर्ववत मान्य रहेगी I हालांकि, 60 दिनों की अग्रिम आरक्षण अवधि के बाद की गई बुकिंग को रद्द करने की अनुमति होगी।
ताज एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस आदि जैसी कुछ दिन के समय चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के मामले में कोई परिवर्तन नहीं होगा, जहां वर्तमान में अग्रिम आरक्षण के लिए कम समय सीमा लागू है।
विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिनों की सीमा के मामले में भी कोई बदलाव नहीं होगा।