लालगंज, 11 अप्रैल 2025: ब्राइट फ्यूचर की अनूठी पहल के तहत लालगंज में हेल्थ अवेयरनेस व लीडर्स स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन श्री फाउंडेशन के कार्यालय में किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 50 लोगों ने हिस्सा लिया। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. राधेश्याम शर्मा और वेलनेस कोच डॉ. हुसैन के मार्गदर्शन में तहसील स्तर पर चलाए जा रहे इस मिशन का नेतृत्व राजू तिवारी, सौरभ सिंह और सुभाष सिंह ने किया।
कार्यक्रम में आधुनिक जीवनशैली के कारण होने वाली बीमारियों जैसे शुगर, बीपी, गठिया, पाइल्स, अस्थमा, माइग्रेन और महिलाओं से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं से बचाव के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई। आयुर्वेद के माध्यम से इन बीमारियों के उपचार और रोकथाम की जानकारी दी गई। राजू तिवारी ने हेल्थ अवेयरनेस सत्र में प्रतिभागियों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया, जबकि सौरभ सिंह और सुभाष सिंह ने स्किल डेवलपमेंट के महत्व और इसके व्यावहारिक पहलुओं पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने उन व्यक्तियों के अनुभव सुने, जिन्हें कम समय में इन स्वास्थ्य समस्याओं से निजात मिली। साथ ही, इस मिशन से जुड़कर स्वास्थ्य और आर्थिक सुरक्षा के साथ-साथ रिटायरमेंट जैसी सुविधाओं के लाभ की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर इलीट लीडर राजू तिवारी और एमराल्ड लीडर सौरभ सिंह ने अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में सुभाष सिंह, पिंकी तिवारी, ज्योत्सना त्रिपाठी, रंजना तिवारी, सोनी मिश्र, सोहन लाल, प्रदीप यादव, अतुल त्रिपाठी, विजय तिवारी, राजेश मौर्य सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
यह पहल न केवल स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा दे रही है, बल्कि लोगों को आत्मनिर्भर बनाने और बेहतर भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित भी कर रही है।