*जमशेदपुर, 30 मार्च 2025*
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा अर्थात हिंदू नववर्ष के शुभारंभ के पावन अवसर पर आज जमशेदपुर के बिरसा नगर (बारीडीह) स्थित श्री श्री नर्मदेश्वर शिव एवं संकटमोचन हनुमान मंदिर प्रांगण में हिंदू जनजागृति समिति के तत्वावधान में सामूहिक ब्रह्मध्वज पूजन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सात्विक और उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। मंदिर व्यवस्थापन समिति के श्री राजन गोराई ने अपनी पत्नी के साथ श्रद्धापूर्वक ब्रह्मध्वज का पूजन किया। हिंदू जनजागृति समिति के श्री सुदामा शर्मा ने शास्त्रानुसार पूजा विधि संपन्न कराई और ब्रह्मध्वज की स्थापना की। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी, व्यवस्थापक और कई श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिन्होंने ब्रह्मध्वज के चैतन्य का लाभ उठाया।
हिंदू जनजागृति समिति के अनुसार, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिंदुओं का नववर्ष होने के साथ-साथ सृष्टि का भी प्रारंभ माना जाता है। इस दिन ब्रह्मदेव ने विश्व की रचना की थी, इसलिए इसकी ऐतिहासिक, नैसर्गिक और आध्यात्मिक महत्ता है। संवत्सर पूजा से पापों का नाश, आयु में वृद्धि, सौभाग्य और शांति की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर “पृथ्वी के सभी जीव सुखी, निरोगी और कल्याणमयी दृष्टि से परिपूर्ण हों” का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम में सनातन भारतीय संस्कृति संस्था द्वारा धर्मशास्त्र, अध्यात्म और साधना पर आधारित ग्रंथों और सात्विक साहित्य की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसे देखने और लाभ लेने के लिए समाज के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। कार्यक्रम में श्री बी.वी. कृष्णा, सौ. बी. अश्विनी कृष्णा, सौ. रंजना वर्मा, श्री रवि महाराणा, श्री धीरज महाराणा, श्री अर्जुन जी सहित अनेक धर्मनिष्ठ लोगों ने हिस्सा लिया। सभी ने ब्रह्मांड से प्रक्षेपित सात्विक तरंगों का अनुभव किया और नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।