मुरादाबाद, 29 मार्च 2025 – उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल में देवबंद-रुड़की नए रेलखंड का आज रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) श्री दिनेश देशवाल ने निरीक्षण किया। इस मौके पर मंडल रेल प्रबंधक श्री राज कुमार सिंह सहित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान सीआरएस महोदय ने मोटर ट्रॉली से देवबंद से रुड़की तक का निरीक्षण किया तथा विंडो ट्रेलिंग के माध्यम से वापसी की। इसके बाद 120 किमी प्रति घंटे की गति से स्पीड ट्रायल किया गया। इस रेलखंड में झबरेड़ा और बनेड़ा खास नामक दो नए स्टेशन भी शामिल हैं।
भारतीय रेलवे में सीआरएस निरीक्षण एक अनिवार्य प्रक्रिया है, जिसमें रेल संरक्षा मानकों की गहन जांच की जाती है। निरीक्षण के उपरांत सीआरएस की अनुमति मिलने पर ही इस रेलखंड पर रेल संचालन प्रारंभ किया जाएगा।