रायबरेली, 11 सितम्बर। डाॅ. अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच के जिलाध्यक्ष रामकिशन पासी ने मंगलवार को अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ रायबरेली सांसद राहुल गांधी से ऊंचाहार स्थित एनटीपीसी गेस्ट हाउस में मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
रामकिशन पासी ने राहुल गांधी के जनसेवा व विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि रायबरेली की जनता के लिए यह गौरव की बात है कि देश के प्रमुख नेताओं में शुमार राहुल गांधी इस क्षेत्र का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा द्वारा रायबरेली की जनता के लिए किए गए योगदान का भी आभार जताया।
ज्ञापन में शहर की जर्जर सड़कों की मरम्मत, जाम की समस्या से निजात, अतिक्रमण हटवाने, जहानाबाद चौकी से मंडी समिति को जोड़ने वाले उपरिगामी सेतु की मरम्मत की मांग उठाई गई। इसके साथ ही निःशुल्क शिक्षा कानून के दायरे को कक्षा-12 तक बढ़ाने, अनुसूचित जाति-जनजाति के गरीब परिवारों के छोटे ऋण माफ कराने और फिरोज गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज के पुनरुत्थान की मांग भी की गई।
मंच ने कहा कि इन समस्याओं का समाधान जनहित में आवश्यक है और सांसद को इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा-निर्देश देने चाहिए