हरिद्वार। आबकारी विभाग की एक महिला अनुसेविका ने अपने कार्यालय में घुसकर अभद्रता करने और धमकाने के आरोप में एक युवक के खिलाफ थाना सिडकुल में तहरीर दी है। पीड़िता का आरोप है कि खुद को आरटीआई कार्यकर्ता बताने वाले युवक ने न केवल उससे बदसलूकी की, बल्कि उसे नौकरी से निकलवाने की भी धमकी दी।
रितु पत्नी जसवंत सिंह, जो सहायक आबकारी आयुक्त कार्यालय में अनुसेविका हैं, ने बताया कि 8 सितंबर को रोहिताश शर्मा नामक युवक उनके दफ्तर में आया। उस समय वह राजकीय कार्य में व्यस्त थीं। कुछ देर बाद युवक दोबारा कार्यालय में दाखिल हुआ और उन पर वीडियो रिकॉर्डिंग करने का आरोप लगाकर मोबाइल छीन लिया। महिला अनुसेविका का कहना है कि रोहिताश ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी दी कि वह आरटीआई कार्यकर्ता है और पहले भी कई लोगों की नौकरी जा चुकी है