शिवशक्ति धाम डासना में जल्द ही पूर्व मुस्लिम समुदाय का दो दिवसीय महाधिवेशन आयोजित होगा। यह निर्णय जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर एवं शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज की सहमति से लिया गया।
शनिवार को एक्स मुस्लिम समुदाय से जुड़े सलीम वास्तिक और हाफिज अहसान ओपन माइंड ने डासना पहुंचकर यति नरसिंहानंद गिरी से मुलाकात की और अधिवेशन की अनुमति मांगी। दोनों ने अपनी सुरक्षा को लेकर भी चिंता व्यक्त की। इस पर महामंडलेश्वर ने न केवल अधिवेशन की अनुमति दी, बल्कि इसकी संपूर्ण व्यवस्था का दायित्व भी स्वयं उठाने की घोषणा की।
यति नरसिंहानंद गिरी ने एक वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पूर्व मुस्लिम समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह समुदाय मानवता के लिए आशा की किरण है और इसके सदस्यों की हर कीमत पर रक्षा होनी चाहिए।
इसके साथ ही उन्होंने देवबंद में अपनी भूमि उपलब्ध कराकर पूर्व मुस्लिम समुदाय का मुख्यालय स्थापित करने का आश्वासन भी दिया।
महाधिवेशन की तारीखें शीघ्र घोषित की जाएंगी।