अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू महासभा की बैठक रविवार को चंडीगढ़ भवन, भूपतवाला में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के अंतर्राष्ट्रीय सुप्रीमो एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मोहित नवानी ने पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपकर संगठन का विस्तार किया। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें देश-विदेश से आने वाले सनातनी योद्धाओं का सम्मान होगा।
बैठक में विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गईं। देहरादून से श्री अवनीश को प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड, अमरोहा से श्री पवन कुमार को प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश, हरिद्वार से श्री राकेश पाहवा को राष्ट्रीय महासचिव, श्री विनय कुमार को राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा रुड़की के एडवोकेट अंकुश राज को प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा उत्तराखंड बनाया गया।
इसी क्रम में समाजसेवी श्रीमती रश्मि चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा, अधिवक्ता श्री रवि भूषण चावला को प्रदेश कानूनी सलाहकार, श्री आशु तुमबढ़िया व श्री शुभम गुप्ता को प्रदेश उपाध्यक्ष, श्री विजय शर्मा को प्रदेश महासचिव तथा श्री शशि गिरी को प्रदेश संगठन मंत्री नियुक्त किया गया।
गढ़वाल मंडल अध्यक्ष का दायित्व श्री संजय सेनी को, जिला अध्यक्ष हरिद्वार का पद श्री आदेश मारवाड़ी को तथा जिला महासचिव लक्सर से श्री विजय सैनी को सौंपा गया। वहीं पत्रकार श्री सचिन पालीवाल को जिला मीडिया प्रभारी, ऋषिकेश से श्री विक्रांत भारद्वाज को विधानसभा अध्यक्ष, श्री नवीन कुमार को विधानसभा उपाध्यक्ष और श्री संजीव चौहान को विधानसभा महासचिव बनाया गया।
बैठक में अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।