उत्तराखंड बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने यूपीसीएल (उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड) की बिजली दरों में बढ़ोतरी संबंधी पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया है।
यूपीसीएल ने आयोग से वर्ष 2025-26 के लिए बिजली दरों में संशोधन की मांग की थी, जिसे आयोग ने अस्वीकार कर दिया। इस निर्णय के बाद उपभोक्ताओं को फिलहाल बिजली की बढ़ी हुई दरों का बोझ नहीं उठाना पड़ेगा।
आयोग के इस फैसले से घरेलू और व्यावसायिक दोनों तरह के उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। बिजली दरें यथावत रहने से आम जनता को महंगाई के दौर में राहत की सांस मिलेगी।