हरिद्वार, 1 सितंबर — प्रेस क्लब हरिद्वार में आज श्री अखंड परशुराम अखाड़ा की ओर से प्रेस वार्ता आयोजित की गई। अखाड़े के संरक्षक बाबा हठयोगी, महंत स्वामी विश्वनाथ पुरी महाराज, राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक, राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन कृष्ण शास्त्री, नगर अध्यक्ष बृजमोहन शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
अखाड़े ने शोभायात्रा एवं कथाओं में इष्टदेव के स्वरूप बनाकर कराए जा रहे अशोभनीय नृत्यों पर कड़ा आपत्ति जताई। उन्होंने सरकार और धर्माचार्यों से मांग की कि ऐसे नृत्यों पर तुरंत रोक लगाई जाए, क्योंकि इससे सनातन धर्म की मर्यादा आहत होती है। अखाड़े का कहना है कि सभी सनातनी समाज को भी इस विषय की गंभीरता समझनी चाहिए और धर्म की गरिमा बनाए रखने में सहयोग करना चाहिए।