श्री गणेश महोत्सव सेवा समिति द्वारा आयोजित दस दिवसीय गणेश उत्सव का आज समापन हुआ। श्री सनातन धर्म मंदिर में 28 अगस्त को गणपति महाराज की स्थापना के बाद प्रतिदिन भजन-कीर्तन, डांडिया नृत्य और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
आज बैंड-बाजों की धुन और “गणपति बप्पा मोरिया” के जयकारों के बीच भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो घंटाघर व माल रोड होते हुए यमुना नदी तक पहुँची। भारी बारिश के बावजूद सैकड़ों श्रद्धालु नाचते-गाते शामिल हुए और गणपति महाराज को विधि-विधान के साथ भावभीनी विदाई दी।
समिति के महामंत्री उपेंद्र पवार ने बताया कि प्रतिदिन विशाल भंडारे का आयोजन किया गया और आज श्रद्धालुओं ने आंखों में आंसू लिए गणपति महाराज को विदा किया। समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा ने कहा कि अंतिम आरती के बाद शोभायात्रा के साथ गणपति विसर्जन सम्पन्न हुआ।