श्री अखंड परशुराम अखाड़े की बैठक गीता भवन, हरिद्वार में संपन्न हुई, जिसमें संगठन का विस्तार करते हुए नए पदाधिकारियों की घोषणा की गई। अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने एडवोकेट अरविंद श्रीवास्तव को राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार, बृजमोहन शर्मा को हरिद्वार मंडल अध्यक्ष तथा कुलदीप कृष्ण को ज्वालापुर मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया।
पंडित अधीर कौशिक ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि अखाड़े का उद्देश्य समाज हित में कार्य करना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि “श्री अखंड परशुराम अखाड़े में जात-बिरादरी जैसी संकीर्णताओं का कोई स्थान नहीं है। सभी जाति-धर्म के लोगों को जोड़ना और साथ लेकर चलना ही अखाड़े की नीति है।”
अखाड़े के राष्ट्रीय प्रवक्ता भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने बताया कि अखाड़ा समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने और सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार हेतु सक्रिय है। उन्होंने कहा कि यहाँ बालक-बालिकाओं को शास्त्र और शस्त्र दोनों का ज्ञान दिया जा रहा है, जिससे वे आत्मरक्षा में सक्षम हो सकें।
उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से अखाड़े से जुड़कर समाजसेवा में योगदान देने का आह्वान किया।
बैठक में समाजसेवी कुलदीप शर्मा, मनोज ठाकुर, पवन त्यागी, पंडित सचिन पैन्यूली, पंडित अंशुल भुटियानी, सत्यम चावला सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।