भूपतवाला स्थित चेतन ज्योति आश्रम में वी केयर डायग्नोस्टिक, कमलेश मेमोरियल अस्पताल और मां गंगे ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
आश्रम के महंत शिवम् महाराज ने बताया कि यह शिविर विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आयोजित किया गया। शिविर में पैथोलॉजी जांच, कैल्शियम, यूरिक एसिड, हिमोग्लोबिन, शुगर, कोलेस्ट्रॉल, ब्लड ग्रुप निर्धारण और बीएमडी टेस्ट निःशुल्क किए गए। इसके अलावा सीमा डेंटल कॉलेज, ऋषिकेश की टीम ने दंत जांच सेवाएं दीं और मोबाइल मेडिकल यूनिट भी उपलब्ध रही।
शिविर में वार्ड-3 पार्षद सूरज शर्मा, वार्ड-4 पार्षद महावीर बशिष्ठ, ऋषभ बशिष्ठ, नितिन यादव, शिवम् गिरी और चंडी प्रसाद सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। सैकड़ों नागरिकों ने स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ उठाया।
शिविर का संचालन डा. सुभाषचंद्र की देखरेख में किया गया। सफल आयोजन पर महंत शिवम् महाराज ने सभी चिकित्सकों, सहयोगियों और रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।