हरिद्वार, 30 अगस्त — केयर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, बहादराबाद में आज जलवायु परिवर्तन विषय पर एक सार्थक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एनजीटी (राष्ट्रीय हरित अधिकरण) के जज डॉ. अफरोज़ अहमद, ‘रिवर मैन’ रमनकांत और पद्मश्री सेठपाल सहित कई प्रमुख हस्तियों ने शिरकत की।
गोष्ठी की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। कॉलेज निदेशक राजकुमार शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह आयोजन पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारियों को याद दिलाने का अवसर है।
डॉ. अफरोज़ अहमद ने संबोधित करते हुए कहा कि जल, जंगल और ज़मीन का संरक्षण ही भविष्य की गारंटी है। उन्होंने कहा, “जलवायु परिवर्तन तेजी से बढ़ रहा है, हमें आज ही से अपनी आदतें बदलनी होंगी। वृक्षारोपण, जल संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण जैसे छोटे-छोटे कदम भी बड़ा बदलाव ला सकते हैं।”
‘रिवर मैन’ रमनकांत ने नदियों के संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि स्वच्छ नदी ही स्वस्थ पर्यावरण का आधार है। उन्होंने हरियाली और जल बचाने के लिए सामूहिक प्रयासों पर बल दिया। गोष्ठी के दौरान डॉ. अफरोज़ अहमद और रमनकांत ने कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण भी किया।
कार्यक्रम में डॉ. अफरोज की पत्नी सादिया लोधी ने ग़ज़ल प्रस्तुत कर माहौल को खुशनुमा बना दिया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण में कार्यरत नीरू जैन, डॉ. करुणा शर्मा, अर्चना जैन, डॉ. रतन लाल कौशिक, अमित शर्मा, अभिषेक शर्मा, आशीष, रविंद्र मिश्र को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
गोष्ठी में पद्मश्री सेठपाल, एडिशनल डायरेक्टर प्रीति शिखा शर्मा, शुभांगिनी शर्मा सहित कॉलेज फैकल्टी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।